आरा : इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार राजू यादव के जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनाव के अंतिम दौर में है। भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने रोड शो किया। जिसकी शुरुआत सहार में स्थित सामाजिक बदलाव के महानायक व तरारी में क्रांति के अलख जगाने वाले कॉमरेड रामनरेश राम के मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुई। रोड शो सहार से निकल खैरा में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर आगे बढ़ा। जो अनहारी, बिहटा, तरारी, करथ, जेठवार, नोनार, बिराहिमपुर और लोहिया चौक होते हुए पीरो के भागलपुर मोड़ पर समाप्त हुआ।
रोड शो को जगह-जगह पर सैकड़ों गरीब, मजदूर, छात्र, नौजवान और महिलाओं ने फूल-माला से भव्य स्वागत किया और राजू यादव के समर्थन के नारे लगाते हुए कहा कि सामंती व फासीवादी ताकतों को परास्त कर लाल झंडा ही तरारी में फहरेगा।
रोड शो में महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य के अलावा भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, जिला सचिव जवाहरलाल सिंह, उम्मीदवार राजू यादव, सांसद सुदामा प्रसाद, विधायक गोपाल रविदास, आदिब रिजीवी, बिके सिंह, मनोज मंज़िल, शिवप्रकाश रंजन, सरोज यादव, लाल बिहारी सिंह, हकिम प्रसाद, मुकेश यादव और शैलेंद्र राम सहित इंडिया गठबंधन की सैकड़ों नेता शामिल थे।
दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि जब हमलोग हक दो वादा निभाओ आंदोलन कर रहे हैं और नीतीश कुमार को याद दिला रहे हैं कि आपने जो वादा किया उस मांग को पूरा करो। सभी गरीबों को पांच डिसमिल जमीन, पक्का आवास दो और तमिलनाडु के तर्ज पर 65 फीसदी आरक्षण को नवीं अनुसूची में डालो तो तब नीतीश कुमार स्मार्ट मीटर और जमीन सर्वे का लाकर गरीबों को उजाड़ने की साजिश कर रहे हैं। बिहार में बच्चे स्कूल मांग रहे हैं तब भाजपा के नेता गिरिराज सिंह त्रिशूल की बात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि तरारी विधानसभा का नजारा बदला हुआ है। आपको 2020 का चुनाव याद होगा। जब भाजपा अपराध की बात कर रही थी कह रही थी कि हम अपराधियों के साथ साथ गांठ नही करेंगे। आज जब यहां से माले की जीत हुई है जब नरेंद्र मोदी से बहुमत जनता ने छीन ली है। वहीं भाजपा अपराधी के साथ सांठगांठ कर तरारी के साथ-साथ बिहार पर कब्जा करना चाहती है।
यह भी देखें :
उन्होंने कहा कि बीजेपी इस चुनाव में अपराधी को आगे कर चुनाव लड़ रही है। इसलिए फिर आपको चुना है कि एक तरफ रामनरेश राम की परंपरा है जो गरीबों, दलितों औरअल्पसंख्यकों के हक अधिकार की लड़ाई में कुर्बानी देने की परंपरा है। दूसरी तरफ इस परंपरा को तहस-नहस करने के लिए ससामंती ताकतों की दबदबा और सांप्रदायिक हिंसा का माहौल बनाने के लिए अपराधियों का मनोबल बढ़ाने के लिए बीजेपी यह साजिश रच रही है। इसलिए 13 तारीख को झंडे पर तीन तारा पर इतना बटन दबाए की रिकार्ड मतों से राजू जी जीत जाए और सामंती-अपराधी ताकतों का हौसला पस्त हो जाए।
यह भी पढ़े : प्रचार में कूदे नीतीश, तरारी में कहा- मैंने मुस्लिम समुदाय के लिए भी किया काम, विपक्ष के चक्कर में ना पड़ें
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट