Desk. एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में 28 सितंबर को खेला गया था, जिसमें सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। लेकिन मैच के बाद ट्रॉफी वितरण समारोह में बड़ा विवाद खड़ा हो गया।
मैच जीतने के बाद भी भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया। खिलाड़ियों की मांग थी कि ट्रॉफी उन्हें एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के वाइस चेयरमैन द्वारा सौंपी जाए। लेकिन नकवी इस पर सहमत नहीं हुए।
एक घंटे तक मैदान पर किया इंतजार
जानकारी के अनुसार, ट्रॉफी को लेकर गतिरोध के चलते भारतीय खिलाड़ी करीब एक घंटे तक मैदान पर इंतजार करते रहे, लेकिन जब समाधान नहीं निकला तो बिना ट्रॉफी लिए ही ड्रेसिंग रूम लौट गए। इस दौरान खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हैंडशेक करने से भी इनकार किया, जिससे विवाद और बढ़ गया।
BCCI ने भेजा आधिकारिक ईमेल
अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ACC चीफ मोहसिन नकवी को एक आधिकारिक ईमेल भेजा है। ईमेल में बीसीसीआई ने कहा है कि विजेता टीम को ट्रॉफी “जल्द से जल्द” सौंप दी जाए। बोर्ड का कहना है कि अगर नकवी की ओर से सकारात्मक जवाब नहीं मिला, तो यह मुद्दा ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के पास ले जाया जाएगा।
जिद पर अड़े हैं मोहसिन नकवी
जानकारी के मुताबिक, मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी को ACC के दुबई ऑफिस में छोड़ दिया है और साफ कहा है कि “सूर्यकुमार यादव खुद आकर ट्रॉफी ले जाएं”। नकवी अब तक ट्रॉफी सौंपने को तैयार नहीं हैं, जिससे मामला और अधिक गरमाता जा रहा है।
एशिया कप में भारत ने हराया पाकिस्तान को
गौरतलब है कि एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को तीन बार शिकस्त दी, और फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों ने टीम इंडिया के इस रुख की सराहना की है और BCCI के समर्थन को सही ठहराया है।
Highlights