बीसीसीएल के ओवर हेड रोपवे बने जानलेवा, DC ने दो दिनों में हटाने का दिया आदेश
धनबाद : BCCL के ओवर हेड रोपवे से धनबादवासियों को अब जल्द ही मुक्ति मिलेगी। इससे सड़कों से न सिर्फ अतिक्रमण हटेगा बल्कि सड़क दुर्घटना में भी कमी आयेगी है। इसको लेकर उपायुक्त ने इसे हटाने का आदेश देते हुये दो दिनों में हटाने का निर्देश दिया है।
रोपवे हटने से सड़क दुर्घटना पर लगेगा अंकुश
धनबाद प्रशासन जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर हर प्रयास कर रही है। BCCL के ओवर हेड रोपवे पर धनबाद उपायुक्त ने संज्ञान में लिया है। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इसपर गंभीर चर्चा हुईं। डीसी ने निर्देश दिया है कि ऐसे दशकों से पड़े BCCL के ओवर हेड रोपवे को नियमपूर्वक अगले दो दिनों में हटाए जाएं। उन्होंने बताया कि कभी लोहा चोरी के मकसद से भी अगर कोई प्रयास करता है तो उसकी जान पर बन सकती है।
BCCL के वाहनों के लिये स्पीड लिमिट है जरूरी
डीसी ने BCCL प्रबंधन को मेन सड़क पर मिलने वाली खदान एरिया की सड़क के मुहाने पर स्पीड ब्रेकर के निर्माण के भी निर्देश दिये हैं। डीसी ने कहा कि BCCL की बड़ी माल वाहक गाड़ियां जब मुख्य सड़क पर आती है तो दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में उन गाड़ियों की स्पीड लिमिट रखने के लिए मुहाने पर स्पीड ब्रेकर का होना अति आवश्यक है ताकि स्पीड की वजह से हो रही दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।
स्पीड ब्रेकर निर्माण और रोपवे हटाने का काम जल्द होगा शुरू
BCCL ने जिला प्रशासन को अवगत कराया है कि स्पीड ब्रेकर के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया को लगभग पूर्ण कर लिया गया है। वही ओवर हेड रोपवे हटाने के दिशा में भी कार्य प्रारम्भ करेगा। बहरहाल ओवर हेड रोपवे के सड़क से हट जाने से लोगों में दुर्घटना होने का डर हटेगा। स्पीड ब्रेकर के निर्माण से वाहनों की गति धीमी होगी जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर भी विराम लग सकेगी। जिला प्रशासन हर वह मुमकिन प्रयास कर रही है जिससे जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।
ये भी पढ़े : Suicide Case: कर्ज के दबाव में मां बेटी ने की खुदकुशी, माइक्रो फाइनेंस लोन से था तनाव
अनिल पांडेय की रिपोर्ट
Highlights


