अनियमित राशन वितरण की शिकायत पर बीडीओ ने किया जांच

रिपोर्टः सूरजदेव मांझी/ न्यूज 22स्कोप

बाघमारा: झिंझिपहाड़ी में कई दिनों से पीडीएस दुकानदार फूलचन्द तुरी के खिलाफ कार्डधारकों ने अनियमित राशन वितरण का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। स्थानीय मुखिया प्रेमलता किमरी से भी इसकी शिकायत की गई।मामले में मुखिया के अनुशंसा पर बाघमारा बीडीओ को लिखित शिकायत देकर जांच की मांग की गई थी। इसके आलोक में बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति पीडीएस दुकान पहुंचकर शिकायत की जांच की। जांच के दौरान 15 कार्डधारकों के बयान दर्ज किए गए। साथ ही राशन वितरण सम्बंधित कई त्रुटियां भी मिली। इस दरमियान भी ग्रामीणों में डीलर फूलचन्द तुरी के खिलाफ आक्रोश देंखने को मिला।

जांच रिपोर्ट जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपी जाएगी

मामले में बीडीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि शिकायत के आलोक में सभी बिंदुओं पर जांच की गई है। प्रथम दृश्या डीलर का दोष पाया गया है। जांच में प्राप्त रिपोर्ट को जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपी जाएगी। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह आदेश दिया स्थानीय जनप्रतिनिधियों के निगरानी में फिलहाल राश वितरण करा दिया जाय ताकि कार्डधारकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं जांच प्रक्रिया के दौरान स्थानीय मुखिया प्रेमलता कुमारी से भी कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई। मुखिया ने बीडीओ से अविलंब कार्रवाई का आग्रह किया है।

Share with family and friends: