नवादा: बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ हो कर लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उधर दूसरी तरफ पुलिस भी अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कोशिशों में जुटी हुई है। इसी कड़ी में नवादा पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी ने अपनी पहचान बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के नीम टोला निवासी ओमप्रकाश चौधरी का पुत्र हिमांशु राज के रूप में बताया।
मामले में सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक के समीप से एक युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा है। सूचना के अलोक में एक टीम ने मौके पर पहुंच कर युवक से पूछताछ की और जांच के क्रम में युवक के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- बहनों ने Archer भाइयों को बांधी राखी
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Crime Crime
Crime