Giridih: चुनाव से पहले जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 10 लाख 25 हजार रुपये बरामद

Giridih

Giridih: लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 10 लाख 25 हजार रुपये बरामद किये हैं। पुलिस ने सरिया से 4 लाख 45 हजार रुपये, बगोदर से 2 लाख रुपये, मुफस्सिल से 2 लाख 5 हजार रुपये और देवरी से 1 लाख 75 हजार रूपये जब्त किये हैं।

cash Haul

Giridih में भारी मात्रा में कैश बरामद

जिले की सरिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच अभियान के दौरान थाना इलाके के शिव मंदिर के समीप झड़ी मंडल नामक व्यक्ति से चार लाख 45 हजार रुपये जब्त किये। वह इस राशि को किस लिए ले जा रहे थे, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश के बाद सरिया थाना प्रभारी रुपये से जुड़े मामले की जांच में जुट गए हैं।

Guru Govind

बता दें कि झारखंड में चार चरणों में लोकसभा का चुनाव होगा। गिरिडीह में तीसरे चरण में 25 मई को मतदान होगा। इस चुनाव को लेकर जिला पुलिस-प्रशासन वाहन चेकिंग अभियान चला रहा है।

Giridih से नमन नवनीत की रिपोर्ट

 

Share with family and friends: