गिरिडीह लोकसभा सीट से 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, सिंबल अलॉट

गिरिडीह लोकसभा सीट

गिरिडीह. गिरिडीह लोकसभा सीट से 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरकर अपनी किस्मत आजमाएंगे। आज नाम वापसी के बाद जिला निर्वाची पदाधिकारी ने सभी उम्मीदवारों को सिंबल अलॉट कर दिया।

गिरिडीह लोकसभा सीट

जिला निर्वाची पदाधिकारी विजया याधव ने बताया कि इस सीट से 25 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से सात लोगों का नामांकन रद्द किया गया है। कल 18 प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया था, जिसमें से आज दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। ऐसे में 16 उम्मीदवार को सिंबल अलॉट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे पोस्ट बैलेंस के लिए काम किया जा रहा है। कल से अब चुनाव प्रचार का भी काम शुरू हो जाएगा।

एसपी पूज्य प्रकाश ने बताया कि उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल हो जाने के बाद अब स्टार प्रचारक जो प्रचार में आएंगे उनकी सुरक्षा और मतदान केंद्रों की सुरक्षा को लेकर पुलिस तैयारी कर रही है। जो भी स्टार प्रचारक आएंगे, उनको मिलने वाली सुरक्षा के मुताबिक फोर्स और अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। जो भी मतदान केंद्र संवेदनशील है, उसको भी मैपिंग कर वहां फोर्स की तैनाती के लिए कार्रवाई की जा रही है।

चुमन कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: