बिहार विधान सभा चुनाव 2025 : बीजेपी कोर कमिटी की बैठक के पहले उपेन्द्र कुशवाहा की समर्थकों को सलाह, सजग रहे
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA के अंदर सीट सेयरिंग को लेकर बैठकों को दौर जारी है इसी बीच रालोमो सुप्रीमों उपेन्द्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से ट्वीट कर अपने समर्थकों और चाहने वालों को अगाह करते हुये सजग रहने की सलाह दी है ।
उपेन्द्र कुशवाहा ने लिखा है कि मीडिया में कैसी खबरें चल रही हैं इसका मुझे पता नही है लेकिन अगर ऐसा है तो यह छल है धोखा है, सजग रहे…..
विडियो देखे :
गौरतलब हो कि NDA के अंदर सीट बंटवारे को लेकर लोजपा (आर) नेता चिराग पासवान, जीतनराम मांझी (हम) नेता और रालोमो नेता उपेन्द्र कुशवाहा से पार्टी वरिष्ठ नेताओं के द्वारा वार्ता की गई है और सब कुछ ठीक होने की बात कही जा रही है। ऐसे में उपेन्द्र कुशवाहा का ट्वीट कुछ अलग ही संकेत दे रही है ।
ये भी पढ़े : बिहार विधान सभी चुनाव 2025 : बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सीएम योगी सबसे उपर
Watch us on YouTube : चुनावी हलचल के बीच नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी, बाहुबली नेता
सुरजभान सिंह RJD में होंगे शामिल
Highlights