Ranchi– बंगाल सीआईडी की टीम ने राजीव कुमार अधिवक्ता के आवास पर छापेमारी की है. राजीव कुमार फिलहाल बंगाल पुलिस की गिरफ्त में है. राजीव कुमार पर एक केस को मैनेज करने के नाम पर 50 लाख की ठगी करने का आरोप है.
जानकारी के अनुसार राजीव कुमार द्वारा करोड़ों रूपये की डिमांड व्यवसायी से की गई थी, जिसकी सूचना पुलिस को मिली और अधिवक्ता को पहली किश्त लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया और कारोबारी ही इस मामले में शिकायतकर्ता बन गया. खबरों के अनुसार यह मामला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल से जुड़ा हुआ है. राजीव कुमार एनजीटी में आरटीआई लगाकर ब्लैकमेलिंग कर रहे थें.
सूत्रों ने अनुसार कोलकाता के व्यवसायी ने पूरे मामले की जानकारी कोलकाता पुलिस को पहले ही दे दी थी. तय समय पर अधिवक्ता राजीव कुमार कोलकाता पहुंच गये. वह ला मेरेडियन होटल में रूके. जिसके बाद व्यवसायी ने राजीव कुमार को एक करोड़ का पहला इंस्टॉलमेंट 50 लाख रुपया होटल में ही दिया. व्यवसायी ने जैसे ही रुपया दिया, होटल में पहले से मौजूद कोलकाता पुलिस की टीम ने काले रंग के एक बैग में रखा 50 लाख रुपया जब्त कर लिया.
वैसे इस मामले मे राजीव कुमार के परिजनों का कहना है कि वह एक निजी काम के कोलकता गये थें, रांची पुलिस की इनपुट के आधार पर बंगाल पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया, हालांकि रांची पुलिस इसे नकार रही है.
यह खबर अभी अपडेट हो रही है-