बंगाली दुर्गा पूजा समिति ने सिंदूर खेला के साथ मनाई विजयादशमी

हजारीबागः बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है दशहरे का त्योहार. 9 दिनों तक मां की पूजा आराधना के बाद आज विजयादशमी के दिन मां की विदाई का दिन है. ऐसे में आज विजयादशमी पर पूजा पंडालों में बंगाली महिलाओं द्वारा सिंदूर खेला किया गया. मां की विदाई से पहले विवाहित महिलाएं उनकी प्रतिमा पर सिंदूर लगाती हैं, फिर वहीं सिंदूर एक दूसरे को भी लगाती हैं.

जिले में बड़े ही धूम धाम से दुर्गा पूजा का आयोजन होता है. इसी के समापन पर सिंदूर खेला का आयोजन किया जा रहा है. महिलाएं बताती हैं की हमे हर साल माता के आने का इंतजार रहता है. इसी तरह माता सब के घरों में खुशियां प्रदान करते रहे साथ ही सभी को स्वस्थ रखे ऐसी माता से कामना है. बंगाली दुर्गा पूजा समिति हजारीबाग की सबसे पुरानी समितियों में से एक है.

रिपोर्टः शशांक शेखर 

Share with family and friends: