Bihar Jharkhand News

प्रेम में धोखा, नौकरी लगने के बाद प्रेमी ने मांगा दहेज

प्रेम में धोखा, नौकरी लगने के बाद प्रेमी ने मांगा दहेज
प्रेम में धोखा, नौकरी लगने के बाद प्रेमी ने मांगा दहेज
Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

भागलपुर : प्रेम में धोखा खाई सिवान की आरती अपने प्रेमी से मुलाकात करने परिवहन विभाग के कार्यालय भागलपुर पहुंची. लेकिन यहां उसका प्रेमी पप्पू कार्यालय में नहीं मिला.

प्रेम में धोखा: 8 लाख रुपए दहेज की मांग

पीड़िता का कहना है कि प्रेमी पप्पू पांच साल पहले से उससे प्रेम करता था और इस दौरान उसने मेरे साथ शारीरिक संबंध भी बनाया. लेकिन जब शादी करने की बात कही गई तो तब प्रेमी और उसके घरवालों ने युवती के परिजनों से आठ लाख रुपए दहेज की मांग की. जो लड़की के घरवाले देने में सक्षम नहीं हैं. इसके बाद प्रेमी और उसके घर वालों ने शादी से इंकार कर दिया.

डीएम से लगाई न्याय की गुहार

बता दें कि प्रेमी पप्पू परिवहन कार्यालय में कार्यरत है. वह चलन दस्ता में सिपाही के पद पर तैनात है. जब प्रेमिका परिवहन कार्यालय पहुंची तो वो वहां पर नहीं मिला. वहीं लड़की की मां का कहना है कि जब वह बेटी की शादी दूसरी जगह कर रहे थे तो लड़का पहुंचकर कहा था कि हम शादी करेंगे. लेकिन आब दहेज की मांग कर वह मुकर रहा है. मां का कहना है कि जिसके बाद युवती अपनी मां के साथ जिलाधिकारी के पास गुहार लेकर पहुंची है.

रिपोर्ट: अंजनी कुमार कश्यप

Recent Posts

Follow Us