बेतिया गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मचा कोहराम , फायर ब्रिगेड कर्मी सहित तीन झुलसे
बेतिया : बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र मे गैस सिलेंडर ब्लास्ट से कोहराम मच गया है। अहले सुबह होटल में आलू उबालने के दौरान गैस रिसाव होने से आग लग गई और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। आग की चपेट में एक किराना दुकान सहित दो होटल आ गए। जिससे भारी क्षति की संभावना है।
घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग बुझाने में जुटी
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुट गई है। आग बुझाने के क्रम में अग्निशमन दस्ता का एक सिपाही अवनीश कुमार झुलस गया। घायल अवस्था में मझौलिया सामुदायिक केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया।
पर्व को लेकर तैयारिया की थी लेकिन सभी कुछ आग की भेंट चढ़ गया – दुनकानदार
जानकारी के अनुसार, मझौलिया बाजार स्थित एक नीजि होटल में आलू उबाला जा रहा था। गैस सिलेंडर से रिसाव होने लगा तो बगल में आशीष का होटल और सुरेश शाह का किराना दुकान चपेट में आ गया। दुकान में रखा सारा सामग्री सहित नगदी और आवश्यक कागजात जलकर राख हो गया। सिलेंडर फटने से हुए धमाके से पूरा मझौलिया दहल उठा और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। किराना दुकानदार ने बताया कि पर्व को लेकर तैयारिया की थी लेकिन सभी कुछ आग की भेंट चढ़ गया।
ये भी पढ़े : चुनाव को लेकर जन सुराज की दूसरी लिस्ट जारी, सिवान के फेमस डॉक्टर समेत ये होंगे उम्मीदवार
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights