बिहटा : बिहटा से दानापुर रेल मंडल के रेल मंत्रालय के तरफ से 13249/13250 भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस का बुधवार को ठहराव किया गया। जहां भाजपा सांसद रामकृपाल यादव और दानापुर रेल मंडल के तमाम अधिकारी के साथ हरी झंडी दिखाकर भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस को पटना के लिए रवाना किया गया। वहीं इस मौके पर सदिसोपुर पंचायत की मुखिया दीक्षा प्रियदर्शी के अलावा सरपंच अजय कुमार, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद वरिष्ठ नेता और अजीत सिंह के अलावा तमाम स्थानीय लोगों मौजूद थे।
इधर, ठहराव होने के बाद भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि काफी दिनों से पंचायत वासियों की मांग थी कि भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव हो। क्योंकि सदीसोपुर पंचायत में काफी गांव के लोग प्रतिदिन पटना के लिए सफर करते हैं। जिसको लेकर रेल विभाग और खुद रेल मंत्री ने आश्वासन दिया था। आज पूरा हो गया आज से भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो चुका है।
अवनीश कुमार की रिपोर्ट