भगीरथ जन कल्याण यात्रा दिल्ली से चलकर पहुंचीं बाघमारा

बाघमारा: श्री सगर भागीरथ ट्रस्ट दिल्ली के तत्वाधान में पूरे देश में भागीरथ जन कल्याण यात्रा निकाली गई है यह यात्रा पूरे भारत में भ्रमण करते हुए झारखंड में प्रवेश की हुई है झारखंड में भ्रमण करते हुए आज बाघमारा के भेलाटांड़ स्थित शंकर चौहान के आवास पर यात्रा पहुंची जहां उनका भव्य स्वागत किया गया ।

वहीं ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयोजक हरीश चंद्र मंह ने जानकारी देते हुए कहा कि ब यह कोई धार्मिक यात्रा नहीं है हम लोग नोनियाँ चौहान समाज से आते हैं उन्हें एकत्रित करने के लिए यह यात्रा निकाली गई है।

हम लोग सागर महाराज के वंशज हैं इसलिए साथ में सगर महाराज की मूर्ति एवं गंगाजल लेकर यात्रा में भ्रमण कर रहे हैं यह यात्रा पूरे देश का भ्रमण करते हुए दिल्ली में 29 फरवरी को समाप्त होगी जहां जहां एक आम सभा का आयोजन किया जाएगा उसके माध्यम से हम लोग सरकार से मांग करेंगे नोनिया आयोग बनाने के लिए ताकि हम लोगों को पहचान मिल सके और एक नाम से हम लोगों जाना जाय,नूनिया समाज की आबादी पूरे देश में लगभग 20 करोड़ है यात्रा के माध्यम से पूरे समाज को जोड़ने का काम किया जा रहा है।

 

रिपोर्ट  सूरजदेव मांझी 

Share with family and friends: