भारत जोड़ो यात्रा का एक साल हुआ पूरा, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

भारत जोड़ो यात्रा का एक साल हुआ पूरा, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

पटना : भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरा होने पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी का जमकर तारीफ किया है। साथ ही साथ बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जब से आई है तब से महंगाई चरम सीमा पर है।  वहीं आगे उन्होंने कहा कि चुनावी लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गैस में 200 रुपए की कटौती किए हैं।

वहीं बिहार मंत्रिमंडल विस्तार पर कांग्रेस नेता ने कहा कि जब समय होगा तो मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा। दीपांकर भट्टाचार्य द्वारा दिए गए बयान का पलटवा करते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस के एक सांसद हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में तो सबसे ज्यादा भागीदारी कांग्रेस को मिलना चाहिए।

विवेक रंजन की रिपोर्ट

भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर, Bihar के सभी कांग्रेसियों ने निकाला सड़क मार्च

Share with family and friends: