Desk. भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद को वाई प्लस (Y Plus) की सुरक्षा मिली है। उन्हें यह सुरक्षा ऐसे समय पर मिली है, जब लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। बताया जा रहा है कि यह सुरक्षा केवल उत्तर प्रदेश तक ही सीमित रहेगी।
चंद्रशेखर आजाद को Y Plus सुरक्षा
बता दें कि पिछले साल सहारनपुर में चंद्रशेखर आजाद पर हमला हुआ था। इसके बाद आजाद ने सुरक्षा के लिए कई बार केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था। अब केंद्र ससरकार ने उन्हें वाई प्लस (Y Plus) सुरक्षा की सुरक्षा दे दी है। इससे पहले केंद्र सरकार ने यूपी में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले नेताओं को भी वाय श्रेणी की सुरक्षा दी थी।
बता दें कि लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में होंगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।
Highlights



































