आरा : भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने आरा सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्यतः आकस्मिक कक्ष, वार्ड, वाह्य कक्ष, शल्य कक्ष और जीएनएम भवन महिला वार्ड नियम हॉस्टल सहित विभिन्न कार्यालय को अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए निबंधन केंद्र की संख्या बढ़ाने को लेकर संबंधित पदाधिकारी आदेश दिया गया। साथ ही निर्माणाधीन भवन को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए 2025 तक बनने के टारगेट है लेकिन उससे पहले टारगेट पूरा करने की बात कही गई।
सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव की समस्या को लेकर बुडकों के पदाधिकारी को जल्द ठीक करने हेतु निर्देशित किया गया। दीदी की रसोई के निरीक्षण के क्रम में मरीजों एवं उनके अभिभावकों से भी जिला अधिकारी द्वारा बात की गई। जिसमें उन्होंने संतुष्टि जाहिर करते हुए भीड़ ज्यादा है लेकिन लोगों को व्यवस्था मिल रही है। वहीं ब्लड सैंपल लिया जाता है और शाम को दे दिया जाता है। लगभग चार सौ सैंपल लेकर जांच दी जा रही है। निरीक्षण के क्रम में भोजपुर के सिविल सर्जन डॉ. शिवेंद्र कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, उपाधीक्षक डॉ. अरुण एवं अस्पताल प्रबंधक डीपीएम डॉ ए, अहमद सहित कई डॉक्टर मौजूद थे।
यह भी पढ़े : Operation Muskaan : भोजपुर SP श्री राज ने चोरी हुई 96 मोबाइल धारकों को सौंपा
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट