Patna–भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह से तलाक की मांग की है.
इस संबंध में आरा व्यवहार न्यायालय के फैमली कोर्ट में अर्जी लगायी गयी है.
कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सुनवाई की अगली तिथी निर्धारित कर दी है.
बता दें कि पत्नी ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था.
ज्योति सिंह ने कहा है कि शादी के बाद दोनों में सामंजस्य नहीं बैठ सका, यही नहीं दो बार जबरन गर्भपात भी करवाया गया.
दोनों के बीच विवाद बढ़ता ही गया. आखिरकार पवन सिंह ने फैमली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगायी है.
बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपने
पर्सनल लाइफ को लेकर भी लगातार चर्चा में बने रहते हैं.
पहली पत्नी नीलम सिंह ने शादी के छह महीने के अन्दर ही आग लगा कर आत्म हत्या कर ली थी.
नीलम सिंह ने कहा था कि पवन सिंह के पास अपने शादी शुदा जिंदगी के लिए कोई समय नहीं है,
शादा के बाद भी मैं तन्हा जी रही है, यह तन्हाई मुझे मारे जा रही है.
आखिरकार उसने आग लगा कर आत्म हत्या कर ली. इसके बाद उनकी जिंदगी में ज्योति सिंह का प्रवेश हुआ.
ज्योति सिंह को लाइमलाइट से दूर रहना पसंद है. उन्होंने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है.
अब दूसरी पत्नी से भी तलाक की नौबत आ गई है.
पत्नी ज्योति सिंह ने मेंटेनेश के लिए दायक की याचिका
पवन सिंह के द्वारा तलाक की अर्जी दायर करने के बाद पत्नी ज्योति सिंह भी आरा कुटुम्ब न्यायालय पहुंची. जहां उसने मेंटेनेश के लिए याचिका दायर कर दी. ज्योति सिंह पवन सिंह पर शारीरिक-मानसिक यातना का आरोप लगाते हुए कहा कि दो- दो बार मेंरा गर्भपात करवाया गया. बार-बार मार-पीट की गयी.
क्या है प्रावधान
भरण-पोषण पर अंतिम आदेश आने तक अंतरिम राहत के तहत मेंटेनेंस का प्रावधान है.
पवन सिंह की आय एवं उनकी पत्नी की न्यूनतम आर्थिक जरूरतों को देखते हुए न्यायालय एक राशि तय कर सकती है.
Also Read : अब गाते और एक्टिंग करते भी नज़र आएंगे स्टार गीतकार आज़ाद सिंह