बाल मजदूरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 11 बच्चे कराए गए मुक्त, FIR दर्ज

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश के अनुपालन में बाल श्रम एवं बाल दुर्व्यापार पर रोक लगाने के लिए सीतामढ़ी पुलिस की विशेष किशोर पुलिस इकाई के द्वारा एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के सहयोग से निरंतर अनूठी पहल की जा रही है। वरीय पुलिस उपाधीक्षक सह नोडल पदाधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई मो . नजीब अनवर के निर्देशन में की जा रही है। बाल श्रम के खिलाफ अभियान के तहत जिला के मेजरगंज थाना क्षेत्र के दुकानों में नाबालिग बच्चों से बाल श्रम करवाए जाने की सूचना पर डीएसपी मो. नजीब अनवर के निर्देशन में मेजरगंज थाना, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम के सहयोग से मेजरगंज थाना क्षेत्र में बाल श्रम के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिसमें 11 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया।

एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के वरिष्ठ प्रॉजेक्ट अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी को लगातार गुप्त सूचना मिली रही थी कि थाना क्षेत्र के अलग-अलग मोटर गैरेज, वस्त्रालय एवं अन्य दुकान में बच्चों से बाल श्रम करवाया जा रहा है। जिसके उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक शिवचंद्र यादव, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के एपीओ शिव शंकर ठाकुर, चाइल्ड हेल्पलाइन की प्रतिनिधि सपना कुमारी, रेखा देवी एवं मेजरगंज थाना की पुलिस के सहयोग से बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया है। साथ ही बच्चों से बाल श्रम करवाने वाले मोटर गैरेज, वस्त्रालय एवं दुकानों के कुल 11 नियोजकों पर मेजरगंज थाना में थानाध्यक्ष ललित कुमार के द्वारा एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कारवाई की जा रही है।

यह भी देखें :

इस कार्रवाई में जब टीम के द्वारा जांच की गई तो पता चला कि बच्चों से एक दिन में अधिक समय तक न्यूनतम मजदूरी से भी कम दैनिक मजदूरी पर बाल श्रम करवाया जाता था। मुक्त करवाए गए बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उनका पुनर्वास करवाया जाएगा। सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने इस संदर्भ में कहा कि बाल मजदूरी करवाना एक जघन्य अपराध है। बचपन बचाओ अभियान के तहत विशेष किशोर पुलिस इकाई के द्वारा लगातार बाल श्रम के खिलाफ कारवाई की जा रही है। इस माह 23 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया है। लगातार हमलोगो का प्रयास जारी है ताकि सभी बच्चों के बचपन को सुरक्षित कर शिक्षा से जोड़ा जा सकें।

यह भी पढ़े : हाजत में युवक ने बेल्ट से लगाया फंदा, थानाध्यक्ष, ओडी प्रभारी व चौकीदार निलंबित

अमित कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img