Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

चुनावी दौरे पर छपरा पहुंचे सम्राट चौधरी, NDA प्रत्याशी के समर्थन में की वोट की अपील

चुनावी दौरे पर छपरा पहुंचे सम्राट चौधरी, NDA प्रत्याशी के समर्थन में की वोट की अपील छपरा : बिहार में बीजेपी की चुनावी चरम पर है और नेता अपने उम्मीदवार के समर्थन पर धुआंधार प्रचार अभियान में लगे हैं। छपरा पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रिवीलगंज में एनडीए प्रत्याशी छोटी कुमारी के पक्ष में चुनावी सभा को सबोधित किया।RJD प्रत्याशी पर NDA के टक्कर में कोई नहीं हैं, यहां से NDA का झंडा बुलंद होगा - सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री ने एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छपरा एनडीए का गढ़...

गोपालगंज में मंच से बोले CM नीतीश- इन सब लोगों की छतों पर सोलर पैनल लगवा देना, भूलना मत

गोपालगंज : बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होने के साथ प्रचार अभियान भी गति पकड़ ली है। इसी कड़ी में सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गोपालगंज में दो जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके लिए वे हेलीकॉप्टर से पटना से गोपालगंज पहुंचे। सीएम के साथ राज्यसभा सांसद संजय झा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित एनडीए के कई बड़े नेता भी मौजूद हैं। सीएम नीतीश की पहली जनसभा सुबह 11 बजे भोरे विधानसभा में जीए उच्च विद्यालय के खेल मैदान में हुई, जबकि दूसरी जनसभा 12:30 बजे बरौली विधानसभा के माधव हाईस्कूल मांझा के मैदान...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मधेपुरा की 4 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला की संभावना, टक्कर में JDU, RJD और VIP

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मधेपुरा की 4 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला की संभावना, टक्कर में JDU, RJD और VIP मधेपुरा : जिले की चार विधानसभा सीटों पर कुल 37 उम्मीदवार मैदान में वहां पहले चरण में चुनाव होना है। इनमें चारों सीटों पर मुख्य मुकाबला जदयू, राजद और जनसुराग के बीच है।मधेपुरा जिले में कुल चार विधानसभा हैं। चारों विधानसभा मिलाकर सभी दलों के 37 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। इनमें आलमनगर विधानसभा त्रिकोणीय मुकाबला जदयू, वीआईपी और जन सुराज के बीच है। जिसमें पांच निर्दलीय हैं और मुख्य मुकाबला जदयू, जन सुराग और वीआईपी के बीच है। जिसमें...

बाल मजदूरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 11 बच्चे कराए गए मुक्त, FIR दर्ज

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश के अनुपालन में बाल श्रम एवं बाल दुर्व्यापार पर रोक लगाने के लिए सीतामढ़ी पुलिस की विशेष किशोर पुलिस इकाई के द्वारा एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के सहयोग से निरंतर अनूठी पहल की जा रही है। वरीय पुलिस उपाधीक्षक सह नोडल पदाधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई मो . नजीब अनवर के निर्देशन में की जा रही है। बाल श्रम के खिलाफ अभियान के तहत जिला के मेजरगंज थाना क्षेत्र के दुकानों में नाबालिग बच्चों से बाल श्रम करवाए जाने की सूचना पर डीएसपी मो. नजीब अनवर के निर्देशन में मेजरगंज थाना, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम के सहयोग से मेजरगंज थाना क्षेत्र में बाल श्रम के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिसमें 11 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया।

एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के वरिष्ठ प्रॉजेक्ट अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी को लगातार गुप्त सूचना मिली रही थी कि थाना क्षेत्र के अलग-अलग मोटर गैरेज, वस्त्रालय एवं अन्य दुकान में बच्चों से बाल श्रम करवाया जा रहा है। जिसके उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक शिवचंद्र यादव, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के एपीओ शिव शंकर ठाकुर, चाइल्ड हेल्पलाइन की प्रतिनिधि सपना कुमारी, रेखा देवी एवं मेजरगंज थाना की पुलिस के सहयोग से बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया है। साथ ही बच्चों से बाल श्रम करवाने वाले मोटर गैरेज, वस्त्रालय एवं दुकानों के कुल 11 नियोजकों पर मेजरगंज थाना में थानाध्यक्ष ललित कुमार के द्वारा एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कारवाई की जा रही है।

यह भी देखें :

इस कार्रवाई में जब टीम के द्वारा जांच की गई तो पता चला कि बच्चों से एक दिन में अधिक समय तक न्यूनतम मजदूरी से भी कम दैनिक मजदूरी पर बाल श्रम करवाया जाता था। मुक्त करवाए गए बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उनका पुनर्वास करवाया जाएगा। सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने इस संदर्भ में कहा कि बाल मजदूरी करवाना एक जघन्य अपराध है। बचपन बचाओ अभियान के तहत विशेष किशोर पुलिस इकाई के द्वारा लगातार बाल श्रम के खिलाफ कारवाई की जा रही है। इस माह 23 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया है। लगातार हमलोगो का प्रयास जारी है ताकि सभी बच्चों के बचपन को सुरक्षित कर शिक्षा से जोड़ा जा सकें।

यह भी पढ़े : हाजत में युवक ने बेल्ट से लगाया फंदा, थानाध्यक्ष, ओडी प्रभारी व चौकीदार निलंबित

अमित कुमार की रिपोर्ट

Related Posts

जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलाकारों की टीम को...

जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलाकारों की टीम को किया रवाना, दिखाई हरी झंडी सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता और...

बागी हुई राजद की ऋतु जायसवाल, परिहार से निर्दलीय ही ठोंकेंगी...

बागी हुई राजद की ऋतु जायसवाल, परिहार से निर्दलीय ही ठोंकेंगी ताल, रामचन्द्र पूर्वें की बहू को मिला टिकट पटना : बिहार चुनाव में शीर्ष...

सीतामढ़ी से कुल 6 NDA प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, नामांकन में...

सीतामढ़ी से कुल 6 NDA प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, नामांकन में पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री और प्रहलाद जोशी सीतामढ़ी : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel