मुंगेर में शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 513 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद
मुंगेर : जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गिट्टी लदे एक हाइवा वाहन से 513 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब की मात्रा करीब 4617 लीटर बताई जा रही है। यह शराब अरुणाचल प्रदेश से देवघर होते हुए बिहार लाई जा रही थी। इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
गुप्त सुचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
मुंगेर जिला अंतर्गत संग्रामपुर थाने की पुलिस को यह बड़ी सफलता अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मिली। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक गिट्टी लदे हाइवा वाहन को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हाइवा का पीछा किया और शामपुर थाना क्षेत्र में वाहन को पकड़ लिया। वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने गिट्टी के नीचे चतुराई से छिपाकर रखे गए 513 कार्टून (4617 लीटर)अंग्रेजी शराब बरामद किए।
निर्माण समाग्री की आड़ में शराब तस्करी
पुलिस के अनुसार, तस्कर शराब को निर्माण सामग्री की आड़ में छिपाकर ले जा रहे थे, ताकि किसी को शक न हो। इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि तस्कर शराब को गिट्टी के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे। हाइवा वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक को गिरफ्तार किया गया है। तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार चालक धनबाद का रहने वाला बताया जा रहा है। मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि जिले में अवैध शराब तस्करी पर नकेल कसने का अभियान पूरी सख्ती से जारी है।
ये भी पढ़े : BJP के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन पहुंचे दिल्ली, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
Highlights


