Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

झारखंड पुलिस की एटीएस की बड़ी कार्रवाई, आतंकवादियों से पूछताछ के लिए दिल्ली भेजे गए शहबाज व उसके साथी

रांची:झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) अब आतंकी गतिविधियों में शामिल शहबाज और उसके साथियों से पूछताछ करने के लिए दिल्ली जाएगी। ये सभी आतंकवादी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के द्वारा गिरफ्तार किए गए थे और अब न्यायिक हिरासत में हैं। एटीएस इन आतंकियों से झारखंड में सक्रिय अलकायदा के स्लीपर सेल से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए पूछताछ करेगी।

अगस्त 2024 से झारखंड का चान्हो थाना क्षेत्र अलकायदा इन इंडियन सब कंटिनेंट (एक्यूआइएस) के संदर्भ में सुर्खियों में है, जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान में छापेमारी कर इस आतंकी संगठन से जुड़े प्रशिक्षण शिविर को नष्ट कर दिया था और छह आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस के अधिकारी इन आतंकियों के सहयोगियों के खिलाफ जांच में जुटे हुए हैं।

अब तक एक्यूआइएस से जुड़े जिन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें रांची के बरियातू निवासी डॉ. इश्तियाक, हजारीबाग के फैजान अहमद, चान्हो क्षेत्र के मोहम्मद मोदब्बीर, रिजवान, मुफ्ती रहमतुल्लाह मजाहिरी, पिपराटोली के मतिठररहमान, लोहरदगा के इलताफ, चान्हो के एनामुल अंसारी और शहबाज शामिल हैं। इन आरोपितों से दिल्ली पुलिस ने रिमांड पर भी पूछताछ की है, और झारखंड एटीएस इस मामले में दिल्ली पुलिस के संपर्क में है।

इसके अलावा, राज्य में सक्रिय गैंगस्टर और आतंकवादियों के खिलाफ झारखंड एटीएस की जांच लगातार जारी है। एटीएस ने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई है और इस पर काम कर रही है, ताकि भविष्य में आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त स्लीपर सेल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सके।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe