Desk. दिल्ली में एनसीबी ने एक बार फिर अवैध ड्रग्स पर बड़ी कार्रवाई की है। एनसीबी ने दिल्ली से 82.53 किलोग्राम उच्च श्रेणी की कोकीन जब्त की है। इसकी जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी है।
एनसीबी की बड़ी कार्रवाई
भारी मात्र में कोकिन जब्त होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि, ‘एक ही दिन में अवैध नशीली दवाओं के खिलाफ एक के बाद एक बड़ी सफलताएं नशा मुक्त भारत बनाने के लिए मोदी सरकार के अटूट संकल्प को प्रदर्शित करती हैं। एनसीबी ने आज नई दिल्ली में 82.53 किलोग्राम उच्च श्रेणी की कोकीन जब्त की है। दिल्ली में एक कूरियर सेंटर में बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त होने के बाद लगभग 900 करोड़ रुपये की भारी मात्रा में नशीली दवाओं की खेप को गंभीरता से ट्रैक किया गया था। ड्रग रैकेटों के खिलाफ हमारी तलाश से जारी रहेगी। इस बड़ी सफलता पर एनसीबी को बधाई।’
बता दें कि, दिल्ली में अवैध ड्रग्स पर लगातार कार्रवाई हो रही है। पिछले माह अक्टूबर में भी दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर से 2000 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन बरामद की थी। उससे पहले 2 अक्टूबर को दिल्ली के महिपालपुर के एक गोदाम से 5000 करोड़ से अधिक मूल्य की कोकीन जब्त की गई थी।
Highlights