7 मार्च से खुलेंगे सभी स्कूल, 8 बजे की पाबंदी खत्म, जानिए किन पाबंदियों में मिली छूट
रांची : 7 मार्च से खुलेंगे सभी स्कूल, 8 बजे की पाबंदी खत्म, जानिए किन पाबंदियों में मिली छूट- राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकार के द्वारा कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बैठक की गयी. जिसमें पूर्व में लागू झारखंड में सेमी लॉकडाउन को हटा दिया गया है और पाबंदियां कम कर दी गयी है. वहीं 7 मार्च से राज्य के सभी स्कूल खुल जायेंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक हुई. जिसमें झारखंड को अनलॉक करने का फैसला लिया गया. कोरोना की स्थिति को देखते हुए कहा गया कि संक्रमितों की संख्या काफी कम हो गयी है. इस बात की जानकारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी.
ऑनलाइन ही होंगी परीक्षाएं
बैठक में पर्यटक स्थल, जिम, सिनेमा घरों को फूल कैपेस्टिी में खोलने का निर्णय लिया गया. उन सात जिलों में ऑफलाइन कक्षाएं लिये जाने का फैसला लिया गया, जहां एक फरवरी से कक्षा एक से 12वीं तक के क्लास ही शुरू हो सके. इन जिलों में रांची, सरायकेला-खरसावां, धनबाद, रामगढ़, जमशेदपुर समेत सात जिले शामिल थे. इन जिलों में कक्षा एक से लेकर अब 12वीं तक की कक्षाएं ऑफलाइन शुरू होगी. सात मार्च से सातों जिलों में स्कूल खोल दिये जायेंगे. मार्च महीने तक इन जिलों के स्कूलों में ऑफलाइन परीक्षा नहीं ली जा सकेगी. परीक्षाएं ऑनलाइन ही होंगी.
स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए जिलों के उपायुक्त से लेनी होगी अनुमति
आंगनबाड़ी केंद्र पूर्व की तरह खुले रहेंगे. बड़ी प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए जिलों के उपायुक्त से अनुमति लेनी होगी. राज्य में मेला, जुलूस और जश्न पर लगा प्रतिबंध लगा रहेगा. शादी विवाह में अब दो सौ की जगह पांच सौ लोग हिस्सा ले पायेंगे. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और अन्य अधिकारी मौजूद थे.
जानिए किन पर से हटी पाबंदी
- 8 बजे की पाबंदी हटाई गई.
- पार्क पर्यटन स्थल खुलेंगे.
- सभी स्कूल खुलेंगे.
- मेला, जुलूस प्रदर्शनी पर रोक जारी रहेगी
- स्विमिंग पूल खुलेंगे
- कक्षा 1 से क्लास हर जिले में 7 मार्च से खुलेंगे
- शादी समारोह में 500 लोग हो सकेंगे शामिल
- बार रेस्टोरेंट सिनेमा हॉल में 100 फीसदी के साथ खुलेंगे
इन्हें भी पढ़ें
आधारभूत संरचना के अभाव में अदालतें कैसी करेंगी अपना काम- हाईकोर्ट
रेलवे की लापरवाही से गुड्स शेड पर भींगा गरीबों का चावल
बिरगांव के बड़ाकर नदी में नाव पलटने से 10 लोगों की मौत
रिपोर्ट: शाहनवाज