Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

Big Breaking-चतरा में ACB की बड़ी कार्रवाई, रंगेहाथ……

Chatra- चतरा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। चतरा में ACB ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। ACB ने 8 हजार रुपए घूस लेते हुए हंटरगंज प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें-शादी की खुशियां गम में बदली, दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत और भी…… 

रिपोर्ट मैनेज करने के नाम पर मांगी थी घूस

गिरफ्तारी के बाद बीआरपी को ACB की टीम हजारीबाग ले गई है। जानकारी के अनुसार बीआरपी ने हंटरगंज के नव सृजित प्राथमिक विद्यायल में कुछ दिनों पहले विद्यालय में जांच की थी।

Big Breaking-चतरा में ACB की बड़ी कार्रवाई, रंगेहाथ......

ये भी पढ़ें-विधायक दीपिका पांडे के ऑडियो वायरल को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयान…… 

जिसके बाद बीआरपी ने जांच रिपोर्ट मैनेज करने के लिए शिक्षिका से घूस के तौर पर 10 हजार रुपए की मांग की थी। जिसके बाद शिक्षिका ने इसकी शिकायत ACB से की थी। जिसके बाद घूस लेते हुए ACB की टीम ने बीआरपी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।