Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

Big Breaking-चतरा में JPSC पेपर लीक का आरोप !

Chatra: चतरा के उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर JPSC-11 के छात्रों ने हंगामा शुरु कर दिया। परीक्षा केंद्र प्रबंधन पर परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाकर छात्र नारेबाजी कर रहे हैं।

Big Breaking-चतरा में JPSC पेपर लीक का आरोप !
Big Breaking-चतरा में JPSC पेपर लीक का आरोप !

क्लास के बजाय प्रिंसिपल चेंबर में खोला गया प्रश्न पत्र

परीक्षा से पूर्व क्लास के बजाय प्रिंसिपल चेंबर में प्रश्न पत्र खोलने का छात्रों ने लगाया आरोप। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस व दंडाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई है।

चतरा के इस परीक्षा सेंटर पर 11th JPSC पेपर लीक का अभ्यर्थी आखिर क्यों लगा रहे आरोप

Big Breaking-चतरा में JPSC पेपर लीक का आरोप !

ये भी पढ़ें-क्या रद्द हो जाएगा BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा !

Big Breaking : धनबाद में भी JPSC पेपर लीक

मामले में प्रिंसिपल धनेश्वर राम का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में परीक्षा अवधि में नियमानुसार प्रश्न पत्र खोला गया है।

Big Breaking-चतरा में JPSC पेपर लीक का आरोप !

प्रिंसिपल ने बताया कि पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई है। हंगामा कर रहे छात्रों के आरोपों को उन्होंने निराधार बताया है।