रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बजट सत्र में शामिल नहीं होंगे। पीएमएलए की विशेष अदालत ने हेमंत सोरेन की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि पीएमएलए के विशेष प्रावधानों के तहत इस मामले में अनुमति नहीं मिल सकती है।
हेमंत सोरेन ने कोर्ट से मांगी थी अनुमति
बता दें कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कोर्ट से बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी थी। इसको लेकर उन्होंने पीएमएलए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
ये भी पढ़ें-चलते-चलते अचानक पलटी गाड़ी, तीन की स्थिति गंभीर
इस मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। मालूम हो कि इससे पहले हेमंत सोरेन रिमांड के दौरान विधानसभा सत्र में शामिल हुए थे।