पटना : इस्तीफा सौंपेंगे नीतीश – बिहार में सियासी हलचल जारी है। आज बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है। राजधानी पटना से लेकर दिल्ली तक पल-पल सियासी समीकरण बदल रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी 28 जनवरी को सुबह 10 बजे दिन में अपना इस्तीफा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को सौंपेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम चार बजे एनडीए गठबंधन की तरफ से सरकार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट