दिल्ली : 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान आज नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होना था लेकिन एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला ध्वनिमत से अध्यक्ष चुन लिए गए। संसदीय इतिहास में लोकतांत्रिक विधि से लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव की मर्यादा भी बची रह गई। दरअसल, में विपक्ष ने उम्मीदवार तो खड़े किए थे लेकिन पर्याप्त संख्या बल सदन में नहीं होने की वजह से विपक्ष को हार का डर सता रहा था लिहाजा ओम बिरला एक बार फिर लोकसभा अध्यक्ष के पद पर फिर से ध्वनिमत से चुन लिए गए।
Highlights
लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए ओम बिरला
आपको बता दें कि दूसरी बार अध्यक्ष चुन गए ओम बिरला को पीएम नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी आसन तक ले गए। पीएम मोदी और राहुल ने बिरला को बधाई दी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब, संसद के स्टाफ और सदस्यों को धन्यवाद किया। बता दें कि दूसरी बार अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला ने सदन में पक्ष ओर विपक्ष के नेताओं को धन्यवाद किया।
पीएम मोदी ने कहा- ओम बिरला ने रच दिया इतिहास
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ओम बिरला ने इतिहास रच दिया है। सौभाग्य है कि दूसरी बार आप चुने गए। कोटा सीट से जीतकर आए और इतिहास रचा। युवाओं के लिए खेल के प्रति उत्साहित किया। ओम बिरला ने सदन की मर्यादा का ख्याल रखा। पीएम ने कहा कि ओम बिरला हम सबको मार्गदर्शन करेंगे।
राहुल ने ओम बिरला को दी बधाई, कहा- विपक्ष जनता की आवाज है
वहीं विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सदन में इंडिया गठबंधन की तरफ से ओम बिरला को बधाई दी। राहुल ने कहा कि विपक्ष जनता की आवाज है। विपक्ष सरकार के साथ सहयोग करना चाहता है। विपक्ष भारत का प्रतिनिधित्व करता है।
ओम बिरला ने कहा- सभी को हार्दिक आभार
अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लोकसभा में सदन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सभी दलों के नेताओं और सदस्यों ने मेरे प्रति जो विश्वास व्यक्त किया है, उसके लिए हार्दिक आभार। मेरा प्रयास रहेगा कि सदन में संवाद को अधिक सशक्त बनाते हुए आम सहमति से देश के नागरिकों की आशाओं-अपेक्षाओं को पूरा करें।
यह भी पढ़े : लोकसभा स्पीकर चुनाव : थोड़ी देर में होगी वोटिंग, बिरला के सामने सुरेश
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope