Big Breaking : जमीन कब्जा मामले में ढुल्लू महतो के खिलाफ जांच के आदेश, सरयू राय के…

Big Breaking

Big Breaking

Dhanbad – बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के कारनामो की लिस्ट परत दर परत खुलती जा रही है। बाघमारा और लेडीडुमर के रैयत्तों ने धनबाद के गांधी सेवा सदन में पहुंच कर मिडिया के सामने विधायक के दबंगई की दास्तां सुनाई। करीब 400 एकड़ जमीन बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने जबरन कब्जा कर लिया है।

लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके बाद रैयतों के लिए सरयू राय की पहल पर अब राजभवन से उपायुक्त के नाम पत्र आया हैं। जिसमें जांच के निर्देश दिए गये है और जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गये है।

22Scope News

ये भी पढे़ं-Bank Fraud मामले में आरोपी को 5 साल की जेल, यह था मामला…

वहीं रैयतों ने बताया कि 2017 में ही विधायक ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है और करीब 12 फीट ऊंची दीवार खड़ा कर दी है‌। उसके बाद रैयत जब भी अपनी जमीन पर जाते हैं तो विधायक कभी धमकी तो कभी पैसों का प्रलोभन देकर भगा देते हैं।

सरयू राय ने 25 अप्रैल को उठाया था मुद्दा

बता दे कि सरयू राय ने गत 25 अप्रैल को बाघमारा के कतरास और लेडीडुमर गांव के क्षेत्रों में घूम-घूम कर करीब तीन दर्जन पीड़ित लोगों की सूची तैयार की थी और आरोप लगाया था कि इन पीड़ितों में ऊंची जातियों से लेकर पिछड़ा वर्ग और आदिवासी परिवार भी शामिल है।

ये भी पढे़ं-Tender Commission : मनीष रंजन को ईडी ने 3 जून को प्रॉपर्टी डिटेल्स के साथ फिर बुलाया, क्या अब खुलेगा राज की बात ! 

सभी की जमीन भाजपा प्रत्याशी विधायक ढुल्लू महतो ने कब्जा कर रखी है। किसी हाल में उनकी जमीन वो वापस दिला कर रहेंगे। जरूरत पड़ी तो इसके लिए कोर्ट का भी सहारा लिया जाएगा। वही सरयू राय ने इस संबंध में राज्यपाल को भी पत्र पर प्रेषित किया था।

राज्यपाल सचिवालय की संयुक्त सचिव ने डीसी को दिये जांच के आदेश

जिसके बाद इस मामले को लेकर राज्यपाल सचिवालय की संयुक्त सचिव अर्चना मेहता ने धनबाद जिला उपायुक्त को सरयू राय के पत्र से अवगत कराते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढे़ं-Ranchi Crime : रातू रोड में दिनदहाड़े व्यक्ति से 1.50 लाख की लूट, HDFC बैंक से…

अब पूरे मामले पर जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इस मामले की सच्चाई क्या है। हालांकि जांच के आदेश मिलने के बाद झारखंड की राजनीति मे भूचाल आ गया है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस जांच के बाद क्या आंकड़ें निकलकर सामने आती है।

Share with family and friends: