Big Breaking : सिंहभूम का आतंक कुख्यात अपराधी Kartik Munda की मौत

Kartik Munda की मौत

जमशेदपुर :  सरायकेला और जमशेदपुर जिले में आतंक का रूप ले चूका कुख्यात अपराधी कार्तिक मुंडा (Kartik Munda) की आज मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक कार्तिक मुंडा के जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत बाल विहार ग्रीन मित्तल अपार्टमेंट में होने की सूचना पर आदित्यपुर पुलिस और सोनारी पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी करने गई आदित्यपुर पुलिस को देख कार्तिक मुंडा ने चौथे माले से छलांग लगा दी .

जिसके बाद आनन- फानन में घायल अपराधी कार्तिक मुंडा को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. कार्तिक मुंडा (Kartik Munda) के सोनारी के ग्रीन मित्तल अपार्टमेंट में होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सरायकेला पुलिस की एक टीम सोनारी बाल बिहार कुंजनगर ग्रीन मित्तल अपार्टमेंट पहुंची, मगर पुलिस को देखते ही कार्तिक मुंडा ने चौथे माले से छलांग लगा दी.

कार्तिक मुंडा को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
Kartik Munda को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.

कुख्यात अपराधी Kartik Munda की मौत –

बता दें कि कार्तिक बीते करीब डेढ़ दशक से जमशेदपुर और सरायकेला पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. लागभग हर घटनाओं में कार्तिक की संलिप्तता होने के बाद भी पुलिस के लिए वह अबूझ पहेली बना हुआ था. पिछले डेढ़ दशक से पुलिस को चकमा देने वाले कुख्यात अपराधकर्मी कार्तिक मुंडा की मौत हो गईं, जिसके बाद अपराधी कि पत्नी ने कहा कि पुलिस को देख कर वह चौथे मेले के बालकोनी से दूसरे माले कि बालकोनी में कूदने का प्रयास किया जिसके बाद वह निचे गिर गया, जिससे वह घायल हो गया.

वंही जिला के सिटी एसपी ने बताया कि जमशेदपुर के साथ साथ सराइकेला का मोस्ट वांटेड अपराधी था, जिसके ऊपर कई आपराधिक मामले में पूर्व से ही दर्ज है, कई मामलों में यह फरार चल रहा था, साथ ही जमशेदपुर से तड़ीपार भी था, जिसके बाद संयुक्त छापेमारी में चार मंजिले से खुदा और उसकी मौत हो गईं.

Report : Lala Jabeen

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: