धनबाद : धनबाद पुलिस ने जज को टक्कर मारने वाले ऑटो को गिरिडीह से बरामद किया है, साथ ही इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर सरायढेला थाने में पुलिस पूछताछ भी कर रही है। कल देर रात डीआईजी बोकारो ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था ।
आपको बता दें कि धनबाद के अतिरिक्त जिला जज उत्तम आनंद की सड़क दुर्घटना में 28 जुलाई को मौत हो गयी थी। चर्चित रंजय सिंह हत्याकांड जैसे कई गंभीर मामलों की सुनवाई कर रहे जज उत्तम आनंद को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक कार सवार ने टक्कर मारी और भाग निकला। जस्टिस उत्तम आनंद को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।
अतिरिक्त जिला जज उत्तम आनंद रोज की तरह आज भी सुबह की सैर पर निकले थे। और अपने घर से गोल्फ ग्राउंड की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान रणधीर वर्मा चौक के पास जज कॉलोनी मोड पर एक ऑटो ने उन्हे टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हे तुरंत शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया लेकिन तबतक वो दम तोड़ चुके थे।
घटना की सूचना पाकर धनबाद के जिला न्यायधीश और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समेत जिले के तमाम न्यायिक पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी और धवबाद के बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने ने जांच की मांग की है।
जज उत्तम आनंद चर्चित रंजय हत्याकांड जैसे कई गंभीर मामलों की सुनवाई कर रहे थे। रंजय सिंह धनबाद के बाहुबली नेता और झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के काफी करीबी माने जाते थे। कुछ दिन पूर्व ही शूटर अभिनव सिंह व अमन के गुर्गे रवि ठाकुर की जमानत याचिका इन्होंने खारिज कर दी थी।