पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के सरकारी आवास पर आज यानी 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का बड़ी बैठक चल रही है। इस बैठक में बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा सहित कई नेता मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की जा रही है।
NDA की बैठक खत्म हो गई, नेता निकलने लगे बाहर
अब खबर मिल रही है कि सम्राट चौधरी के आवास पर चल रही एनडीए की बैठक खत्म हो गई है। विजय कुमार चौधरी और उमेश कुशवाहा बैठक से बाहर निकल गए हैं। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद से विनोद तावड़े ने उनके आवास पर मुलाकात की।
यह भी देखें :
विनोद तावड़े बोले- कोई नाराजगी नहीं
एनडीए में शीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान की नाराजगी पर विनोद तावड़े ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है। सब क्लियर हो गया है। जल्द ही सीटों की घोषणा होगी। उपेंद्र कुशवाहा कितने पर माने इस पर कहा कि सब ठीक है, चिंता मत करें। जीतन राम मांझी से बात हुई है? इस पर जवाब दया कि सबसे बात हुई है। विनोद तावड़े ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात के बाद पटना में यह बयान दिया है।
यह भी पढ़े : सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान और नित्यानंद की बैठक खत्म, चिराग बोले – पीएम के रहते सम्मान की चिंता नहीं..
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights