पटना : बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही पार्टियों में बैठकों का दौर जारी है। पिछले एक घंटे से सीएम आवास पर नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू की महाबैठक चल रही है। वहीं लोजपा (रामविलास) पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आपात बैठक चल रही है। जबकि पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर दोपहर को राजद की बैठक होने वाली है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दोपहर में ही प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। बता दें कि दोनों गठबंधनों में अभी भी सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है।
राबड़ी आवास पर दोपहर में होगी बैठक
ठक बुलायी गई है। बोर्ड मीटिंग में उम्मीदवारों के भविष्य पर अंतिम रूप से मुहर लगाने के लिए मंथन होगा। महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला भी अभी अधर मं है क्योंकि तेजस्वी यादव के सामने कांग्रेस, वामदलों और अन्य सहयोगी दलों ने बड़ी मांग रख दी है। मुकेश सहनी की डिमांड भी छोटी नहीं है। बैठक में सीट शेयरिंग और चुनाव को लेकर चर्चा होगी तो वहीं उम्मीदवारों के नाम भी तय होंगे। नाम लालू प्रसाद को भेजे जाएंगे।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : तेजस्वी ने कहलगांव से की चुनावी दौरे की शुरुआत, राजद उम्मीदवार रजनीश यादव के समर्थन में की वोट की अपील
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights