रांचीः झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा आदेश सामने आया है। हाईकोर्ट ने सरकार को नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने की घोषणा 3 हफ्ते के अंदर करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें- भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
हाईकोर्ट में निवर्तमान पार्षद रोशनी खलखो ने याचिका दायर की थी जिसपर आज न्यायाधीश आनंद सेन की कोर्ट में सुनवाई हुई। उनकी ओर से अधिवक्ता विनोद सिंह ने बहस की।
पार्षद रोशनी खलखो और अरुण झा ने दायर की थी याचिका
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आदेश दिया कि सरकार 3 हफ्ते के अंदर जल्द से जल्द नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करें।
मालूम हो कि निवर्तमान पार्षद रोशनी खलखो और अरुण झा ने नगर निकाय/नगर निगम चुनाव जल्द कराने को लेकर याचिका दायर की थी।