लोहरदगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार और गोली का जखीरा बरामद

गिरफ्तार उग्रवादी की निशानदेही पर दूसरे दिन भी चला सर्च अभियान

सुरक्षाबलों ने दो उग्रवादियों को किया गिरफ्तार, एक की मौत

लोहरदगा : लोहरदगा पुलिस- जिले की पुलिस को दूसरे दिन भी बड़ी सफलता मिली है. गिरफ्तार उग्रवादी की निशानदेही पर आज फिर से सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार और गोली का जखीरा बरामद हुआ. यह सर्च अभियान बगडू थाना क्षेत्र के कोरगो गाँव एवं आस पास के जंगल में शीर्ष नक्सली 15 लाख के ईनामी रवीन्द्र गंझू के दस्ते द्वारा किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकट्ठा होने की सटीक सूचना प्राप्त होने पर चलाया गया.

22Scope News

लोहरदगा पुलिस: नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच हुई भीषण मुठभेड़

सर्च अभियान के दौरान इस दस्ते से सुरक्षा बलों की भीषण मुठभेड़ हुई. तत्पश्चात अभियान दल द्वारा कोरगो जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने दो उग्रवादियो को गिरफ्तार किया, जिसमें एक उग्रवादी जख्मी था जिसने अपना नाम चन्द्रभान पाहन तथा दूसरे उग्रवादी ने अपना नाम गोविन्द विरिजिया बताया. दोनो भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर है.

22Scope News

इलाज के दौरान चन्द्रमान पाहन की मौत

घायल उग्रवादी चन्द्रमान पाहन की इलाज के दौरान मौत हो गई. लगातार जारी सर्च अभियान के दिन दिनांक 30.12.2022 को उग्रवादी गोविन्द विरिजिया के निशानदेही पर छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियारों के साथ गोली का जखीरा बरामद किया गया.

लोहरदगा पुलिस: भारी मात्रा में हथियार बरामद

अभी तक सर्च अभियान में सुरक्षाबलों द्वारा एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राईफल, दो 303 राईफल, एक सेमी ऑटोमेटिक राईफल एवं 500 से अधिक गोलियां बरामद की गई है. सुरक्षाबलों द्वारा 29.12.2022 को सर्च अभियान में भारी मात्रा में आईईडी, कोडेक्स वायर, हथियार कारतूस, नक्सली कागजात, मोबाईल फोन, दवा एवं दो पिट्ठू दैनिक उपयोग की सामग्री के साथ बरामद किया गया. सुरक्षा बलों के द्वारा पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सघन सर्च अभियान अभी भी जारी है. झारखण्ड पुलिस एवं सीआरपीएफ बल के कुशल नेतृत्व, रणनीति और दृढ़ संकल्प के साथ नक्सलियों के विरूद्ध लगातार अभियान चला रही है.

रिपोर्ट: दानिश रजा

Share with family and friends: