नई दिल्ली: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव अपने बेबाक अंदाज और बेधड़क बातों के लिए काफी मशहूर हैं। एक बार फिर पप्पू यादव ने लोकसभा में राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा और राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में इन दिनों कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। बिहार (Bihar) में एक तरफ अपराध चरम पर है तो पुलिस की बर्बरता भी कम नहीं है।
Bihar में अपराधी और पुलिस से त्रस्त हैं आमजन
उन्होंने कहा कि Bihar में इन दिनों पुलिस की मनमानी बढती जा रही है। एक तरफ पुलिस का लाठीचार्ज तो दूसरी तरफ माफियाओं और अपराधियों का बढ़ता मनोबल और इस के बीच में पिस रही है बिहार की जनता। बिहार में छात्र और धार्मिक गुरुओं तक को निशाना बनाया जा रहा है। बिहार में अब तक दर्जनों मॉब लिंचिंग की घटनाएँ हो चुकी है लेकिन किसी में भी कार्रवाई नहीं की गई।
Bihar में अपराधी और पुलिस से त्रस्त हैं आमजन
छात्रों पर लाठीचार्ज आम बात हो गई है जबकि अपराधी और माफिया प्रतिदिन मजबूत हो रहे हैं। बिहार में पुलिसिया बर्बरता और अपराध को पूरी तरह से खत्म किया जाना चाहिए। पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से अपील की कि जल्द ही बिहार की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए अन्यथा वे सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़ें- अंग्रेज चले गए ‘Divide and Rule’ इन लोगों के पास छोड़ गए, NDA ने तेजस्वी यादव पर….
https://youtube.com/@22scopestate/videos
पूर्णिया से पूजा मिश्रा की रिपोर्ट