आखिर बाइक की सवारी से बच क्यों रहे हैं औरंगाबाद में लोग, क्या है इस खौफ की वजह

खड़ी बाइक में लगी आग, धू-धू कर जल उठी बाइक

Aurangabad-खड़ी बाइक में लगी आग- दाउदनगर बाजार में शुक्रवार की दोपहर एक खड़ी बाइक अचानक से धू धू कर जल उठी. लोग इधर उधर भागने लगे. सभी को बाइक( Bike)  में ब्लास्ट का डर सत्ता रहा था. घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस कर्मी भी भागता नजर आया.

हालांकि, इस बीच कुछ स्थानीय लोगों की दिलेरी की वजह से आग पर काबू पा लिया गया. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

दरअसल औरंगाबाद में इस प्रकार की कई घटनायें सामने आ चुकी है. कुछ दिन पहले ही एनएच-19 पर कामा बिगहा के पास चलती लूना मोपेड (Luna Moped) में अचानक से आग लग गयी थी. जिसमें दो सहोदर भाइयों की जिंदा जलकर  मौत हो गयी थी.

दूसरी घटना भी एनएच-19 पर महाराणा प्रताप चौक के पास  की है, जहां चलती बाइक में आग लगी थी.  इस घटना में बाइकर (Biker) ने जलती बाइक से कूद कर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन बाइक धूं-धूं कर जल उठा. कई और भी ऐसी ही घटना सामने आयी है.

हालत यह  हो गयी है कि अब औरंगाबाद में लोग बाइक की सवारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं. जब तक कोई बेहद जरुरी नहीं हो, लोग बाइक की सवारी से बचते नजर आ रहे हैं.

रिपोर्ट-दीनानाथ

https://22scope.com/jharkhand/jharkhand-ranchi-ed-raids-on-the-house-of-pooja-singhals-ca-suman-nayak-a-machine-called-to-count-money/

 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 13 =