Bihar Band : जहानाबाद में ट्रक और बस में लगाई आग

जहानाबाद।

अग्निपथ योजना का विरोध आज बिहार का बंद का असर दिखने लगा हैं.

शनिवार को बिहार बंद दौरान जहानाबाद में छात्रों ने जमकर बवाल काटा .

इस दौरान उपद्रवियों ने जहानाबाद जिले के टेहटा ओपी क्षेत्र में बस और ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया.

कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए.  

उपद्रव की सूचना पर जिले के वरीय अधिकारी दल बल के साथ साथ स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए पहुंचे हुए हैं.

लेकिन छात्रों की संख्या काफी ज्यादा है ऐसे में पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

छात्रों के द्वारा पुलिस प्रशासन पर पथराव किया जा रहा है

पथराव के कारण पुलिस के कई वाहनों को भी क्षति हुई है.

बता दे अग्नीपथ योजना को लेकर छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

छात्रों ने पटना- गया NH83 पर जमकर उत्पात मचाया गया है, इस दौरान बंद समर्थकों ने कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए हैं.

वही पुलिस के द्वारा स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज भी किया गया है और कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.  

गौरतलब हो कि आज शनिवार को बिहार बंद का आह्वान किया गया है

हालांकि एहतियातन पुलिस के द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल और दंडाधिकारी को तैनात किया गया है

लेकिन बंद समर्थक शहरी इलाकों को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर उत्पात मचा रहे हैं.

जहानाबाद से गौरव सिन्हा के रिपोर्ट

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 8 =