29.2 C
Jharkhand
Wednesday, April 17, 2024

Live TV

Bihar cabinet decision- जातीय जनगणना की अवधि विस्तार

Patna– नीतीश कैबिनेट- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी है, बिहार कैबिनेट ने जाति आधारित जनगणना में अवधि विस्तार करते हुए अब इसके लिए मई 2023 तक की सीमा निर्धारित की है. इसके पहले जातीय जनगणना के लिए फरवरी 2023 की सीमा निर्धारित थी.

नीतीश कैबिनेट में कुल 13 एजेंडों पर लगी मुहर

कैबिनेट ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में बेल्ट्रॉन को दो करोड़ 44 लाख 94 हजार रुपए का होगा भुगतान करने को स्वीकृति प्रदान की है. जातीय जनगणना को लेकर ऐप्स एवं पोर्टल निर्माण को लेकर राशि स्वीकृत की गई है. साथ ही इसके लिए 42 नए पदों का होगा सृजन भी किया है. खान एवं भूतत्व विभाग में 4 खान निरीक्षकों और विज्ञान प्रवैद्यिकी विभाग में 38 पोस्ट की स्वीकृति.

मंहगाई भत्ते में वृद्धि का फैसला

कैबिनेट ने इसके साथ ही जून 2016 से गैरहाजिर गया के नीमचक बथानी स्वास्थ्य केंद्र से अनुपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मंजू कुमारी को सेवा से बर्खास्त करने का फैसला किया है.

5th पेय कमीशन प्राप्त कर रहें लोगों का बढ़ा महंगाई भत्ता. 381% की जगह मिलेगा 396% महंगाई भत्ता.

6th पेय कमीशन प्राप्त कर रहें लोगों कों 203% की जगह मिलेगा 212% महंगाई भत्ता.

अवैध बालू खनन कों रोकने के लिए हाई स्पीड बोट, चेन व अन्य चीजों की होगी खरीदारी.

बिहार आकस्मिकता निधि से 5 करोड़ रूपए की स्वीकृति.

मद्य निषेध विधाग द्वारा शराबबंदी को सफल बनने के अभियान जारी.

इसके लिए 25 करोड़ की राशि की स्वीकृति

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles