बिहार दिवस के अवसर पर गया में मैराथन फ़ॉर गया आयोजन, विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चे हुए शामिल, आज दिन भर कई कार्यक्रम आयोजित
गया: 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है इसको लेकर सभी जिलों में मैराथन का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत गया में भी मैराथन फ़ॉर गया कार्यक्रम आयोजित किया गया। टॉवर चौक से गांधी मैदान तक मैराथन फ़ॉर गया के तहत कई लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान टावर चौक से विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चे समाजसेवी व खेल प्रेमियों सहित जिला प्रशासन के लोगों ने गांधी मैदान पहुंचकर एक कार्यक्रम आयोजित किया।
05 अप्रैल को आयोजित होने वाली BPSC की परीक्षा स्थगित
इस दौरान गया में विभिन्न तरह के स्लोगन से बच्चे आवाज बुलंद कर रहे थे। भारत माता की जय, जय बिहार सहित कई तरह के नारे लगाए जा रहे थे। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर जागरूक भी किया जा रहा था वही शराबबंदी को लेकर भी जागरूक किया गया। बता दें इस कार्यक्रम का शुरुआत एडीएम विधि व्यवस्था शशि शेखर के द्वारा टावर चौक से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया था वही आज बिहार दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया है वहीं देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/