Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। इस चरण में 122 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए, जिसमें 68.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। किशनगंज में सबसे ज्यादा 77.75% मतदान, जबकि नवादा में सबसे कम 57.76% मतदान हुआ। वहीं बगहा में लगभग 15,000 मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया।
Bihar Election 2025: ‘जनता ने एनडीए पर विश्वास जताया’
दूसरे चरण के मतदान के बाद बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस बार बिहार की जनता ने विकास के लिए मतदान किया है। उन्होंने कहा, “बिहार में सर्वाधिक मतदान हुआ है। जनता ने दो-तिहाई बहुमत से एनडीए (NDA) सरकार के पक्ष में वोट किया है। रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग बिहार की जनता के विश्वास को दर्शाती है।” सम्राट चौधरी ने दावा किया कि दूसरे चरण के मतदान के बाद यह स्पष्ट है कि एनडीए गठबंधन की सरकार बनना तय है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत पहले चरण की तुलना में अधिक रहा। ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही वोटिंग को लेकर उत्साह देखा गया। महिलाओं और युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे कुल मतदान दर में इजाफा हुआ।
Bihar Election 2025: बगहा में मतदान का बहिष्कार
वहीं बगहा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 15,000 मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। स्थानीय निवासियों ने सड़क और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर नाराजगी जताई। प्रशासन के समझाने के बावजूद लोग मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंचे। दूसरे चरण के शांतिपूर्ण मतदान के बाद अब सभी की निगाहें गिनती के दिन पर टिकी हैं।
Highlights




































