पटना : दिल्ली स्थित राजेंद्र नगर के राव कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने के कारण कोचिंग करने वाले तीन छात्रों की मौत के बाद बिहार सरकार सतर्क हो गई है। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है। शिक्षा मंत्री ने आज पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, पुलिस सुपरिटेंडेंट और फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सुरक्षा मानकों का कोचिंग संस्थान पालन कर रहे हैं कि नहीं इसकी जांच करें।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि विशेष कर फायर ब्रिगेड डिपार्मेंट को फायर सेफ्टी को लेकर जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांच में यदि कमियां पाई जाएगी तो कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली की घटना दुखद है। इसी को लेकर हम लोग भी सतर्क हैं। सभी अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी कोचिंग संस्थानों में जहां छात्र और छात्राएं पढ़ते हैं वहां मूल रूप की सुविधाएं और फायर सेफ्टी मेजर सभी चीजों को जांच करने के लिए आदेश दे दिया गया है। फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कोचिंग संस्थानों का सही से जांच करें। मंत्री सुनील सिंह ने कहा कि दिल्ली में जो घटना घटी वह बहुत ही दुखद है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उस पर निश्चित रूप से हमलोग कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़े : दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद गुरु रहमान ने सरकार से कर दी बड़ी मांग
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट