पटना: संघ लोक सेवा आयोग ने परीक्षा का परिणाम घोषित किया है जिसमें मधुबनी के छात्र ने टॉप किया है। मधुबनी के अनुराग गौतम ने यूपीएससी की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त कर एक बार फिर यूपीएससी की परीक्षा में बिहार का सर ऊँचा कर दिया। अनुराग गौतम ने अपने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। अनुराग मधुबनी के सिमरी गांव का निवासी है और वह अपने परिवार के साथ झारखंड में बोकारो में रहते हैं। अनुराग गौतम के पिता अनुपम कुमार उर्फ़ संतोष कुमार बोकर स्टील प्लांट में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं जबकि मां संगीता देवी एक गृहणी हैं।
Highlights
अनुराग की प्रारंभिक शिक्षा बोकारो में हुई जबकि उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से एमएससी किया है। अनुराग गौतम की सफलता पर उनके परिवार और ग्रामीण समेत पूरे जिले एवं राज्य में हर्ष का माहौल है और उन्हें बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है। अनुराग गौतम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दी है।
अनुराग के रिश्तेदार ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा में अपनी पहली कोशिश में अनुराग विफल रहे जबकि दूसरी कोशिश में उसने यह एतिहासिक सफलता हासिल की है। अनुराग की सफलता ने परिवार, रिश्तेदार समेत पूरे गांव और जिला को गौरवान्वित किया है। ग्रामीणों ने भी बताया कि वे लोग बोकारो में रहते हैं लेकिन रहने वाले हमारे गांव के हैं इसलिए हम सब उसकी सफलता पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Nitish के नेतृत्व में ही एनडीए लड़ेगा चुनाव, शाहनवाज ने कहा ‘दिल्ली की बैठक में…’