पटना : बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) में सोमवार यानी 24 मार्च को कब्रिस्तान का मुद्दा भी सदन में उठा। विपक्षी विधायकों की ओर से कब्रिस्तान की घेराबंदी के विषय पर सरकार से सवाल किया गया। सदन में कहा गया कि सरकार कब्रिस्तानों की घेराबंदी के लिए समय-सीमा निर्धारित करे। नए कब्रिस्तानों को सूचीबद्ध करने के लिए सरकार सर्वे कब करेगी, यह जानकारी दे।
Highlights
गृह विभाग के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने दिया जवाब
विपक्ष ने सवाल पर गृह विभाग के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने जवाब दिया। बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जिलों के जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) को मामले को देखने के लिए निर्देश दिया गया है। हालांकि बिजेंद्र यादव के जवाब से विपक्ष के विधायक संतुष्ट नहीं हुए. इस पर कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह ने कहा कि ये तो रटा-रटाया जवाब है।
सरकार के जवाब से नाखुश विधायक करने लगे नारेबाजी
जवाब के बाद महागठबंधन के विधायक वेल में पहुंच गए। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने विपक्षी विधायकों के विरोध पर कहा कि सदन को क्या नहीं चलने देना चाहते हैं। स्पीकर के कहने पर महागठबंधन के विधायक अपनी-अपनी सीटों पर जाकर बैठे। महागठबंधन विधायकों ने ठोस आश्वासन और कदम जल्द उठाने की मांग की। इसके बाद जाकर वे शांत हुए। बता दें कि बजट सत्र में पहले भी कब्रिस्तान की घेराबंदी पर हंगामा कर चुका है। बीते दिनों पूर्णिया में राजद की ओर से कार्यक्रम किया गया था जिसमें बार ब्लाउ का डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है अब इसको लेकर एनडीए के लोगों ने सवाल उठाया और कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का यह पुरानी कल्चर है।
यह भी देखें :
बिहार सरकार निंदा अवस्था में सो रही है – राबड़ी देवी
बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर आज बिहार विधान परिषद के बाहर पूर्व मंत्री राबड़ी देवी, राजद के वरिष्ठ नेता व एमएलसी अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजद एमएलसी सुनील कुमार सहित समेत राजद के एमएलसी ने सरकार को विरोध करते नजर दिखे। बता दें कि राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार सरकार निंदा अवस्था में सो रही है और बिहार में अपराधी बेलगाम है। इसके साथ ही साथ राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है।

बार-बालाओं के साथ कोई गलत चीज नहीं – कांग्रेस विधायक आनंद शंकर
वहीं इसको लेकर कांग्रेस विधायक आनंद शंकर ने कहा कि बार बालाओं के साथ डांस करना कोई गलत चीज नहीं हैं। अगर शराब परोसा जाता तो उस पर सवाल उठता। वहीं बिहारी छात्रों को पंजाब के भटिंडा में पीटे जाने को लेकर कहा कि यह बहुत ही गलत बात है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संज्ञान लेना चाहिए और वहां की सरकार से बात करनी चाहिए। बिहार में सरकार नाम की चीज अब बच कहां गई है।

फतुहा में कब्रिस्तान के जमीन को अतिक्रमण किया जा रहा है – AIMIM MLA अख्तरुल ईमान
एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि फतुहा में कब्रिस्तान के जमीन को अतिक्रमण किया जा रहा है। यह कोई नहीं बल्कि मुख्यमंत्री के साथ रहने वाले आधिकारी कर रहे हैं। आगे उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री संज्ञान ले और तुरंत उसे अधिकारी को क्लास लगाए और बाहर करें।

बिहारी छात्रों को बाहर के राज्यों में पीटा जाना बहुत गलत बात – RJD MLA अख्तरुल इस्लाम ईमान
पंजाब के भटिंडा में बिहारी छात्रों को पीटे जाने को लेकर राजद विधायक राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम ईमान ने कहा कि यह बहुत ही गलत बात है। बिहार सरकार ऐसी लोगों की स्थिति बना दी है कि लोगों को पढ़ना हो तो बिहार से बाहर जाना होगा। लोगों को कमाई करना हो तो बिहार से बाहर जाना होगा। जिसके कारण लोग गाली सुनते हैं, मार खाते हैं और अपमानित होते हैं। इस कलंक के लिए भाजपा और नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं। बिहार के लगभग पांच करोड़ लोग बाहर कमाने और पढ़ने पर निर्भर हैं। नीतीश कुमार को पंजाब की सरकार से बात करनी चाहिए और कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।

बिहार की सरकार छात्रों पर अत्याचार करवा रही है – RJD MLA चंद्रहास चौपाल
पंजाब के भटिंडा में जिस प्रकार बिहारी छात्रों को पीटा जा रहा है। उसको लेकर राजद विधायक चंद्रहास चौपाल ने कहा कि बिहार की सरकार छात्रों पर अत्याचार करवा रही है। अपने प्रदेश के छात्रों को नौकरी दे रही है और दूसरे प्रदेश वाले को शिक्षक बनवा रहे हैं। आज देखिए किस प्रकार बिहारी छात्रों को पीटा जा रहा है। पहले पश्चिम बंगाल में पीटा गया और अब पंजाब में पीटा जा रहा है।

यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा Live : सदन में जानें किस बात पर भड़क गए CM नीतीश
विवेक रंजन की रिपोर्ट