पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को Bihar के भागलपुर आयेंगे जहां वे किसानों को संबोधित करते हुए उन्हें कई सौगात भी देंगे। प्रधानमंत्री के बिहार आगमन से पूर्व बिहार के केंद्रीय मंत्री बिहार आने लगे हैं। रविवार को दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि बिहार प्रधानमंत्री जी के दिल में बसता है। प्रधानमंत्री जी ने बिहार को दो दो एम्स दिया, और भी अन्य तरह से लगातार विकास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री बिहार की जनता से किया अपना हर वादा निभा रहे हैं और उनके नेतृत्व में बिहार लगातार विकास कर रहा है।
Highlights
Bihar विधानसभा चुनाव में होगी Kanhaiya की एंट्री, राजद की बढ़ सकती है…
चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी बातों और वादों को एक एक कर पूरा कर रहे हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान जो भी बातें और वादे किया था एक एक कर पूर्ण कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही Bihar के दरभंगा को एम्स की सौगात दी। इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुडी अलग अलग परियोजनाएं दी। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री जी कल भागलपुर आ रहे हैं। यह दर्शाता है कि बिहार का विकास किस तरह से प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता में है।
चिराग पासवान ने कहा कि इस बार बजट में भी हमने देखा कि किस तरह से प्रधानमंत्री अपने वादों को पूरा करने में जुटे हुए हैं। हमलोग एयरपोर्ट पर मौजूद हैं। Bihar में ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट हो या आईआईटी के विस्तार की, हमलोग मिथिला से आते हैं वहां किसानों की सिंचाई की समस्या की बात हो या कोसी की त्रासदी की। इन तमाम बातों का जिक्र इस बार के बजट में किया गया है जो दर्शाता है कि प्रधानमंत्री Bihar के विकास के लिए क्या सोच रखते हैं। देश में अब तक फ़ूड टेक्नोलॉजी से जुडी मात्र दो संस्थान है और मुझे ख़ुशी है कि मेरे मंत्रालय से जुड़ा अगला संस्थान बिहार में खुलेगा।
UP Police पर नहीं है भरोसा, रोहतास की छात्रा की वाराणसी में मौत मामले परिजनों ने की सीएम से मुलाकात
इस दौरान चिराग पासवान ने जमुई हिंसा में उनकी पार्टी के एक नेता की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि मुझे नहीं पता है कि कौन है या नहीं है। जो घटना थी वह दुखद और निंदनीय है। मैं भी स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और सुनिश्चित कर रहा हूं कि जो भी दोषी हैं वे बच नहीं सकें।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Darbhanga में कीचड़ भरे तालाब में उतरे शिवराज सिंह चौहान, किसानों के साथ समझी मखाना उत्पादन की प्रक्रिया
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट