पटनाः कल बीजेपी के द्वारा जिस तरीके से आक्रोश मार्च किया गया. उसमें कई विधायक सांसद जख्मी हुए. वहीं एक कार्यकर्ता की मौत भी हो गई. उसके बाद बिहार के राजनीतिक गर्म हो गई है. आज सदन के आखिरी दिन भी विधानसभा में लाठीचार्ज का मुद्दा छाया रहा. सदन को 2 बजे के लिए स्थगित करना पड़ा. जिसके बाद बीजेपी एमएलसी शाहनवाज हुसैन ने नीतीश सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा कि नितीश कुमार के पुलिस प्रशासन तानाशाह हो गई है. वह खुद पुलिस भी है और डॉक्टर भी बन गए हैं. उन्होंने कहा कि विजय कुमार सिंह की जिस तरीके से हत्या की गई है. वह एक सोची-समझी रणनीति के तहत हुई है, लेकिन इनकी पुलिस बिना पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने से पहले ही कह रही है कि मौत चोट लगने से नहीं हुई है.