Bihar: 16 अगस्त को नए मंत्रिमंडल का होगा विस्तार, ये बनेंगे मंत्री

पटना : बिहार में 16 अगस्त को नए मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

इसके बाद 24 और 25 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जायेगा, जिसमें नई सरकार विश्वास मत हासिल करेगी.

वहीं 25 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. माना जा रहा है कि राजद कोटे से ही विधानसभा अध्यक्ष होंगे.

वाम दल का समर्थन

बता दें कि बिहार में 44 विभाग हैं, लेकिन 34 से 35 मंत्री ही बनाए जाएंगे.

सरकार में वाम दल का समर्थन तो रहेगा, लेकिन उनकी तरफ से कोई भी विधायक मंत्री नहीं बनेंगे.

बीजेपी के पास जीतने भी विभाग थे. वह सभी विभाग आरजेडी को ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार – इन पार्टियों से इतने बनेंगे मंत्री

सूत्रों के अनुसार 16 मंत्री आरजेडी की ओर से बनाए जाएंगे. हालांकि, इनके पास विभागों की संख्या 20 से 21 रहेगी.

वहीं जेडीयू अपने पुराने विभागों के साथ 13 मंत्री बना सकते हैं.

कांग्रेस को चार मंत्री पद दिए जाएंगे. हम और निर्दलीय को एक-एक मंत्री पद से संतोष करना पड़ेगा.

सीएम नीतीश के पास रहेगा गृह विभाग

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गृह विभाग को अपने पास रखेंगे. सूत्रों के मुताबिक,

नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल से कुछ मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखायेंगे

और कुछ नए चेहरे के तौर पर उपेंद्र कुशवाहा शामिल हो सकते हैं.

मंत्रियों के लिस्ट लेकर दिल्ली जायेंगे तेजस्वी

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंत्रियों के लिस्ट लेकर दिल्ली जायेंगे, जहां लालू यादव लिस्ट पर अपनी अंतिम मुहर लगायेंगे.

आरजेडी की ओर से जो नाम सबसे आगे है, उनमें लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव, आलोक मेहता, चंद्रशेखर, भाई बीरेंद्र, सुनील सिंह हैं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा बन सकते हैं मंत्री

कांग्रेस को चार मंत्री पद मिलने की संभावना है. जिसमें जिन नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है वो हैं,

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, अजीत शर्मा, राजेश कुमार राम, शकील अहमद हैं. जो मंत्री बन सकते हैं.

इसके अलावा हम पार्टी को एक मंत्री पद मिलेगा. जिसमें जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन का मंत्री बनना तय है.

इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक सुमित कुमार का भी मंत्री बनना तय है. बता दें कि नीतीश कुमार ने एनडीए से

गठबंधन तोड़ कर महागठबंधन के साथ 10 अगस्त को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

जबकि राजद नेता तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली थी.

रिपोर्ट: शक्ति

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब बंटा जिलों का प्रभार, देखें अपने जिले के प्रभारी मंत्री का नाम

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img