Bihar PACS Election : ओबरा प्रखंड में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू

Bihar PACS Election : ओबरा प्रखंड में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू

औरंगाबाद : औरंगाबाद प्राथमिक कृषि साख सहयोग समितियों (PACS) के पांचवें चरण के चुनाव को लेकर आज यानी 19 नवंबर को ओबरा प्रखंड में नामंकन की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। इसी कार्यक्रम के दौरान डिहरा पंचायत के ग्राम डिहरा निवासी सौरव कुमार उर्फ गोलू ने अपने सैकड़ों समर्थक के साथ प्रखंड मुख्यालय ओबरा पहुचकर अपना नामंकन पर्चा दाखिल किया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उसने बताया कि डिहरा पैक्स पूरी तरह से समाप्त हो चुका था, काफी कर्ज में चल गया था। लेकिन जब मेरे पिताजी ने जब डीहरा पैक्स से अध्यक्ष पद का चुनाव जीत था और इसके बाद उन्होंने अपने पास से लाखों रुपए जमाकर संस्था को कर्ज से मुक्त किया था। इसी बीच उनकी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद इस बार मैं अपना नामंकन पर्चा दाखिल किया हूं। मैं सभी गार्जियन को विस्वास दिलाता हूं कि पिताजी के द्वारा चलाई गई चिराग को मैं कभी भी बुझने नही दूंगा।

यह भी पढ़े : PACS Elections को लेकर औरंगाबाद में कई दिग्गजों ने किया नामांकन

यह भी देखें :

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Share with family and friends: