बिहार पुलिस में अधिकारीयों की कमी को जल्दी ही पूरी की जाएगी। इसके लिए बिहार पुलिस ने ढाई हजार सिपाही को अनुसंधान पदाधिकारी में प्रोन्नति देने का मन बना लिया है। प्रोन्नत होने वाले पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग जून से शुरू हो जाएगी। बिहार पुलिस को ढाई हजार अनुसंधान पदाधिकारी मिलने से मामलों के निष्पादन में सहयोग मिलेगा और कांडों का अनुसंधान तेजी से होंगे। बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी आदेश के अनुसार 2556 सिपाही को अनुसंधान पदाधिकारी के रूप में प्रोन्नति दी जाएगी। इनका प्रमोशनल ट्रेनिंग जून से शुरू हो जाएगी।
बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी नवप्रोन्नत अधिकारियों की ट्रेंनिंग बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस डुमरांव, सुपौल और एमपीटीसी डुमरांव में होगी। आपको बता दें कि पिछले वर्ष तक बिहार पुलिस में अनुसंधान पदाधिकारियों की संख्या करीब दस हजार के करीब थी जो अब लगभग दोगुनी हो गई है। दरअसल बिहार पुलिस ने एक 75 दिनों के अंदर मामलों का अनुसंधान करने का लक्ष्य मिशन अनुसंधान @75 रखा है और अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अनुसंधान अधिकारियों की संख्या में बढ़ोतरी कर रही है।