Chakra
पटना: राज्य में बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर राज्य की पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है। वहीं बिहार पुलिस अब नई तकनीक का भी सहारा ले रही है और बिहार पुलिस को हाईटेक बनाने में जुटी है। पहले बिहार पुलिस त्वरित कार्रवाई करने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई और सोशल मीडिया के माध्यम से त्वरित कार्रवाई को सफल बनाने के बाद अब एक खास एप का प्रयोग शुरू किया है।
इस एप का नाम है चक्र एप। इस एप के माध्यम से जेल जा चुके अपराधियों की पुलिस पहचान करती है और फिर कार्रवाई करती है। शनिवार को पटना के विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने चक्र एप का भी प्रयोग किया और चक्र एप के माध्यम से दो लोगों की पहचान भी की जो पहले जेल जा चुके हैं।
क्या है चक्र एप
चक्र एप एक अत्याधुनिक एप है जिसमें जेल जाने वाले सभी अपराधियों की फोटो के साथ आपराधिक ब्यौरा अपलोड किया जाता है। जेल में अपलोड किये जा रहे डाटा से एक डेटाबेस तैयार किया जा रहा है जिसे चक्र एप से जोड़ा गया है। जांच के दौरान पुलिस संदिग्ध व्यक्ति का फोटो चक्र एप के माध्यम से खींचती है और फोटो खींचते ही यह एप डेटाबेस से फोटो का मिलान कर सारी जानकारी सामने ले आती है।
फोटो अपलोड करने से होती है पहचान
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि चक्र एप में डेटाबेस से मिलान के लिए पुलिस अधिकारी संदिग्ध व्यक्ति का फोटो खींच कर चक्र एप में अपलोड करते हैं। संदिग्ध व्यक्ति का फोटो अपलोड करते ही अगर वह व्यक्ति पहले जेल गया है तो उसकी पूरी जानकारी सामने आ जाती है। इस एप में अपराधी का आपराधिक इतिहास के साथ ही उसका पहचान पत्र समेत परिवार की भी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही अपराधी अब तक कितनी बार और कब कब जेल जा चुका है सब कुछ चक्र एप के माध्यम से पता लगाया जा सकता है।
अफसरों को मिल गया है लॉगिन आईडी
मामले में बात करते हुए पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि इस एप का प्रयोग पुलिस पिछले एक वर्ष से कर रही है। इसमें अब तक करीब पांच हजार अपराधियों के रिकॉर्ड अपडेट कर दिया गया है। इस एप का प्रयोग हमलोग वाहन जांच के दौरान अपराधियों की पहचान करने के लिए करते हैं साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पता लगाने के लिए भी इस एप का प्रयोग किया जाता है। अब इस एप का आईडी पासवर्ड पुलिस अधिकारियों को मिल गया है।
चक्र एप से दो गिरफ्तार
शनिवार को पटना जिला में सघन वाहन जांच के दौरान पटना के आयकर चौराहा पर पुलिस ने दो अपराधी को पकड़ा है। पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दोनों को पकड़ा और उनका आपराधिक इतिहास पूछताछ के दौरान चक्र एप से मिलान किया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Bihar BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल विपक्षी नेताओं को भेजेंगे मरहम, कहा…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Chakra Chakra Chakra Chakra Chakra Chakra
Chakra
Highlights